Search This Blog

Tuesday, December 30, 2008

दान से पुण्य के नाम पर



भगवान का नाम रटता जा ,
पाप पे पाप तू करता जा ,
मन्दिर की घंटी बजादे बस
फिर चैन से रात भर सोता जा ।

क्या हम अन्दर से चोर नही
भगवान् को धोखा देते है
दान से पुण्य के नाम पर
पापों को धोया करते है ।
बुजुर्ग
है क्या , उसकी इज्ज़त क्या
अरमान का कत्ल तो रोज़ करते है
चंद कागज़ के तुकरे ये क्या
इन्ही पे जिंदा रहते है ।
अफ़सोस नही दुःख दर्द है क्या
बिन बात पे रोया करते है
समझ नही जीवन है क्या
पर मरने से हम डरते है ।
गरीब है क्या उसकी भूख है क्या
इन सब से अनजान हम बनते है
रूह तो कबकी मार दी मगर
इंसान भी अधूरे लगते है ।
दान से पुण्य के नाम पर
पापों को धोया करते है ।

Monday, December 29, 2008

जिसकी हम सब रचना है - राशि चतुर्वेदी



राहें अनजान हो ,
मंझर सुनसान हो ,
खौफ के पसीने से
कुछ सहमे और परेशान हो ।

जब टूटे सब ख्वाब हो
अपने नाराज़ हो
हमदम ना पास हो
तन्हाई का साथ हो ।

सोच लेना उस पल तुम
जिसने तुम्हे बनाया है
जिसकी तुम रचना हो
जिसने ये जहाँ बसाया है ।

दिखता नही आँखों से वो
मज़बूत बहुत वो साया है
आता नही सामने मगर
तुम्हारे अन्दर घर बसाया है ।

साँसों को साँस बनाया है
आँखों को जहाँ दिखाया है
दिल में एहसास को समाया है
इंसान को इंसान बनाया है
मांगो उसे जो चाहे तुम ,
बस देता ही देता आया है ।

मौसम बदल जाते है
अपने पलट जाते है
वक़्त को पकड़ पाया है कौन
चेहरे के रंग बदल जाते है ।

समझ सके तू समझ ले आज
बस एक ही वोह अजूबा है
जिसको तुमने पूजा है
जिसकी हमसब रचना हैं
जिसने हमें बनाया है ।

जिस्म तोह एक जरिया है
मकसद उस तक पोहोंचना है
ज़रिये से कर प्यार तू मत
आगे तुझे तोह बढ़ना है ।

महिमा का एक जाल है ये ,
चीर के इसे निकलना है ।
उसमे जाकर मिलना है
जिसने तुझे बनाया है
जिसकी हम सब रचना है ,
जिसने ये जहाँ बसाया है ।
जिसकी हम सब रचना है ,
जिसने ये जहाँ बसाया है ।

Wednesday, December 24, 2008

तुम्हारे चले जाने का अंजाम


दिल के तार आज बेसाज़ क्यूँ है
पलक पे सजे ख्वाब तार तार क्यूँ है
क्या ये है तुम्हारे चले जाने का अंजाम,
आज से ये शख्स कुछ गुमनाम क्यूँ है।
आँखों
से आंसू गिरने को तैयार क्यूँ है,
लबों पे मायूसी का इश्तिहार क्यूँ है ,
क्या ये भी है तुम्हारे चले जाने का अंजाम,
उठते कदम रुकते रुकते से क्यूँ है।

ऐतबार का रुतबा चूर चूर क्यूँ है,
खुशियों को ओढे ये कफ़न क्यूँ है,
क्या ये भी है तुम्हारे चले जाने का अंजाम,
हर पल अब मौत का इंतज़ार क्यूँ है ।

Monday, December 22, 2008

WHEN I WAS FIVE

Those were the days when I was five
Holding my mom’s hand with a free mind.
Take me where ever ; I have full faith in you,
Not much do I know about this world,
You will teach me how to live life.


Those were the days when I was five.
Daddy is strong I am so small.
I love your car, jeans and your bike.
Take me again for a long long drive.
Those were the days when I was five.

O Lord oh God ; have mercy on your child
Now my life has become like a bee hive
My life has lost its charm , to live I strive.
I beg you to take me back into those golden days,
When I was a free bird, chirping all day,
When I was protected well by my parents shadow,
Take me right there, Oh Lord, when I was , only, five !!

Tuesday, December 9, 2008

उसी एक चाँद के नीचे



क्यों वक़्त ने ऐसा वक़्त है दिखाया,
कैसे जिए अकेले , अब तेरा ये साया,
हासिल थी हर खुशी , जिंदगी में मेरे,
खुश किस्मती से जबसे तुमको था पाया ।


हो आज नही तुम पास मगर,
लगता है अभी आ गये अगर,
खिल खिल दिल ये नाचेगा,
आसान लगेगी फिर ये डगर ।

दिल तोह अब भी तेरी मुहब्बत ही सींचे,
तू है कुछ कदम आगे, और मैं कुछ पीछे,
ढूँढ ही लूंगी तुझे एक दिन , ये वादा है मेरा,
है तो हम दोनों आख़िर , उसी , एक चाँद के नीचे।

Monday, August 4, 2008

My Wandering Soul

Here she goes,
She goes again,
Leaving me alone
She goes again.

She loves to travel
More than me.
She loves to explore
The World ,and even Me.
She tells me often
To Leave her alone
She is,
My close friend -
My Wandering Soul.

She asks for food
I cannot give
Peace and Love
Smile and Joy
She leave me alone
And goes for these
Wanerdig alone
In search of these.

Thursday, July 24, 2008

Who is She....

She was a stranger ... she came to me.
Held my hand and whispered ..’follow me’.
Obedient was I, kept on going
She was so angelic , I was mesmerised.
We were strolling in the universe
There came the end ..
She dropped me from there
I came floating down, almost was dead.
Why did she do this?
Fake was her smile and her kiss.
I touched a surface after a long time
Whats that light, oh its sun shine.
I landed on earth, with people all around.
With faces, feelings, actions and sound.
With tears in my eyes, with heart to cry
I wish i could go back, I wish to die.
Then I saw a beautiful ocean roaring with pride
I washed my face and threw myself on the tide.
Oh what a feeling.. how beautiful is this.
Then I saw the sky so blue
The breeze, the trees were all so true.
I am loving it ... the birds the flowers
The trees the animals the rivers the oceans
Thanks to the lady whose blessings were showered.
But who was she ? Who brought me here ?
Who made me see all the beauty so real ..
She came there again ... and whispered in my ear..
I am always there with you,
To look after you , to take care of you,
To love you forever, to bring happiness to you.
I am with you when ever you desire.
I am with you in shivers and fire.
I am your guardian, God has made me so..
I love love you so much, why, even myself, I wonder.
I wish to tell you dear ,
I am none other, I am your mother.

Wednesday, May 14, 2008

एक काम अभी भी बाकी है




सब ख्वाब तोअब पूरे हुए,
सब क़र्ज़ भी अब चुकते हुए,
ले चलो मुझे अब जहाँ भी तुम,
आज से हम तुम दोस्त हुए।


ऐ दोस्त मुझे कुछ याद आया,
तू चल आगे, मैं पीछे आया,
एक काम अभी भी बाकी है,
पूरा करके बस यूं आया।


काम वो अब पूरा हुआ,
चल दोस्त , मैं संग तेरे हुआ,
ना लौट के वापस देखूंगा,
मेरा तुझसे वादा ये हुआ।


पर शक्ल किसी की आंखो में,
घूमती है हर पल मेरे,
एक झलक मैं लेकर आता हूँ,
आखिरी बार मिल आता हूँ।


कह दो मेरे उस दोस्त से तुम,
क्यों मुझको लेने आया है,
जीवन अभी प्यारा मुझे,
क्यों मौत का साया लाया है।


मोह ना कर दुनिया से तू,
ये तो सब कुछ बस धोखा है,
सच है खड़ा सामने तेरे ,
जिसको तूने रोका है।


आ लग जा गले , चल संग मेरे,
फिर देख तमाशा ऊपर से ,
क्यों मरने से डरता है,
कितने बहाने करता है।

जिस पल सच को जान लिया,
सब कुछ ख़ुद त्यागेगा तू,
मौत तो राह अनंत की है,
मरकर ही तो जानेगा तू।।


एक साथ तुम्हारा पाने को



मैं छोड़ के सारे बन्धन को,
और तोड़ के सारी कसमों को,
दिल हाथ में लेकर आई थी ,
एक साथ तुम्हारा पाने को।


ना ये देखा , ना वो सोचा,
ना इसकी सुनी, ना उससे कहा,
मैं सब कुछ भूल के आई थी,
एक साथ तुम्हारा पाने को।


बाबुल की पुकार है कानों में,
मेरी माँ की आंहे साँसों में,
सब रिश्ते तोड़ के आई थी,
एक साथ तुम्हारा पाने को।


मैं भी आंखों का तारा थी,
चहकती और खिलखिलाती सी,
नन्ही कली थी आँगन की,
जड़ों को ज़ख्मी छोड़ के आई थी,
एक साथ तुम्हारा पाने को।


तुम छोड़ ना देना साथ मेरा,
हाथ में हो बस हाथ तेरा,
अब दुआ यही दिन रात करूँ,
साथ जियूँ और साथ मरूँ।

मर के फिर जी जाउंगी,
एक साथ तुम्हारा पाने को,
हर जनम मैं वापस आउंगी,
एक साथ तुम्हारा पाने को।

जिंदगी इम्तिहान लेती है


जिंदगी इम्तिहान लेती है,
खुशी के लम्हों में गम की परछाई छोड़ देती है,
जिंदगी इम्तिहान लेती है।


मिलन के बाद एक लम्बी जुदाई,
काटे ना कटे, ये मीलो तन्हाई,
पल पल दिल को एक एहसास देती है,
जिंदगी इम्तिहान लेती है।


वादे ना करो इतने ,
आस्मान में तारे है जितने,
हिम्मत जुटा लो तमाम,
के आंसू अभी बाकी है बेशुमार,
होसलों के तार तार छीन लेती है,
जिंदगी इम्तिहान लेती है।

Monday, May 12, 2008

वो काम अब भी अधूरा...

वक़्त के हाथो मजबूर था मै,

कुछ काम थे अधूरे

मसरूफ था मै ।

जिंदगी बीत गई मेरी

वक़्त हो चला पूरा ।

सवाल रह गए कितने

वो काम अब भी अधूरा।

I know it was You


Yes I know it was you
No matter how much you deny
Yes I know it was you
You bring back my smile whenever I cry.

You bring me out from dark to light
You give me sunshine warm and bright
Could not be mere coincidence each time
I know its you, and yes, I am right.

Reasons Unknown


Where is she
Who was in love with me ?
I need her now
In my life to be.

Where did she go,
Who took her away,
Is she fine , happy and gay ?

And that friend close
Also left me alone
Why me again, my flesh and bone ?

Puzzle of life still the same
Playing our roles in the game
Wish to die for name and fame
Reasons unknown; oh what a shame.

Could there be , a story untold
Could there be , a reason to unfold
I wish to know the unknown story
But not in dead and not in cold.

Friday, May 9, 2008

Hopes Remain...

Seasons change, so do we.
Hopes remain, so should be.

Birds in the sky, fly very high
I look at them, with a heavy sigh.

Why not wings He gave to me,
So that I could fly, also very high.

God is wise and very kind.
He gave me power to think and dream.
To hope and want ; desire for more.
With the help of these, I started flying,
And reached the sky, very high.
Where even those birds
Could not be seen.