Search This Blog

Wednesday, May 14, 2008

जिंदगी इम्तिहान लेती है


जिंदगी इम्तिहान लेती है,
खुशी के लम्हों में गम की परछाई छोड़ देती है,
जिंदगी इम्तिहान लेती है।


मिलन के बाद एक लम्बी जुदाई,
काटे ना कटे, ये मीलो तन्हाई,
पल पल दिल को एक एहसास देती है,
जिंदगी इम्तिहान लेती है।


वादे ना करो इतने ,
आस्मान में तारे है जितने,
हिम्मत जुटा लो तमाम,
के आंसू अभी बाकी है बेशुमार,
होसलों के तार तार छीन लेती है,
जिंदगी इम्तिहान लेती है।

1 comment:

  1. hey sweety....u doin a gr8 job....keep composing beautiful stuff

    ReplyDelete