Search This Blog

Showing posts with label झुमका. Show all posts
Showing posts with label झुमका. Show all posts

Friday, February 27, 2009

झुमका

झुमका


मेरी संगनी मुझसे है जुदा जुदा

चेहरे के एक ओर है वो , दूसरी ओर हूँ मैं लटका

एक झलक भी उसकी देख पाऊ मैं
बहुत हूँ बेचैन … बहुत हूँ तड़पा

सखियों ने छू छू कर देखा तुझे

कितनी है सुंदर ये झुमकी , बोला तुझे

तूफान मेरे अन्दर था उठा

एक झलक मैं भी देखू तेरी , मन था मेरा

इन झुल्फों में उलझ कर अपने आप को मैं

ज़मीन पे ला गिराना चाहता हूँ

टूट ही जाऊँ चाहे गिरकर मैं

तेरी एक झलक पाना चाहता हूँ

मैं कामयाब हुआ गिरकर झलक पाने को तेरी

कितनी सुंदर तू लगती कानों में लटकी लटकी

पर मेरे गिरने का मोहतरमा को कुछ अहसास हुआ

तू झूलती हुई उसके कानों में
उसके साथ आगे निकलती गयी

और मेरी आत्मा ......

टूटी सी ज़मीन पर पड़ी रह गयी।
रोंदा कितने कदमों ने मुझको

अपनी चमक खोता मैं गया

तू कानों मैं सजी झूमती रही

मैं वहीँ पड़ा तुझे ...

दूर जाता देखता रह गया