Search This Blog

Friday, February 20, 2009

मन का घोड़ा

मन का घोड़ा तेज़ बोहोत

बिन सोचे ही उड़ जाता है

लहर लहर लहराता है

हो मस्त ख़ुद पे इतराता है ।

बचो इससे , है नासमझ बोहोत

दौड़ दौड़ रुक जाता है

नशेडी से कदम बढाता है

मनो नृत्य कोई दिखलाता है ।


मन के घोडे की एक लगाम

ज़ोर से अब तुम लो थाम

काबू में गर रखना हो इसे

ढील देने में लो दिमाग से काम ।

5 comments:

  1. राशी जी, रचना के बहुत अच्छे भाव हैं।बधाई।

    ReplyDelete
  2. खयालो को ओर तरतीब से बांधिए ......

    ReplyDelete
  3. rashi ji hamesha ki tarah lajawab hain is bar bhi aap. khaustaur par aakhri stanza. badhai

    ReplyDelete
  4. लहर लहर लहराता है ....वाह

    ReplyDelete