Search This Blog

Friday, February 13, 2009

पानी की ये बूँद

पानी की ये बूँद अगर
सागर से मिले तो अमर बने
अपना अस्तित्व पर खो बैठे ।
पत्ते पे अगर ये जा गिरे
सूरज की किरण से दमक उठे
पर कुछ पल में ही सूख मरे ।
पानी
की ये बूँद अब क्या करे
खो बैठे अपने अस्तित्व को ये
या पत्ते पर दमक कर मर मिटे ?
अमर
रही गुमराह सही , सागर में बेनाम सही
जीती तो रही पर आम सही , क्या ऐसा जीवन ही है सही ?
पत्ते
पे रही अकेली सही , हिम्मत की पोटली भारी रही
कुछ पल दमक कर मर वो गई , क्या ऐसा जीवन ही है सही ?
गर
हर बूंद ये सोच उठे , सागर से मिल हो अमर बनू
सागार तो भर भर जाएगा , पर इधर सूखा पड़ जाएगा ।
गर हर बूंद ये सोच उठे दमक दमक मैं चमक उठू
अकेले बैठ इस पत्ते पे , मैं रानी बन यूं राज करू
सागर खली हो जाएगा , पत्ता पेड़ समेत दूब जाएगा ।
कोई
तो दे इस बूँद को राह सही
जो ख़त्म हो इसके सवाल सभी
मैं तो कुछ भी न सूझा पायी
ख़ुद अबतक राह तलाश रही ।

8 comments:

  1. koi boondh ko kya salah deab,bahut sundar tarike se kavita likhi hai,lajawaab badhai

    ReplyDelete
  2. bahut khubsurat.
    gar kabhi waqt mile to mere blog par aayen.www.salaamzindadili.blogspot.com

    ReplyDelete
  3. पानी की बूँद के माध्यम से जीवन को टटोलती आपकी कविता सुंदर लगी.

    ReplyDelete
  4. कोई तो दे इस बूँद को राह सही ,
    जो ख़त्म हों इसके सवाल सभी.....

    मन की गहरी भावनाओं का बड़े सलीके से किया गया
    बहुत उम्दा इज़हार .........
    बधाई..............................
    ---मुफलिस---

    ReplyDelete
  5. पानी की बूंद को अपना प्रतीक बना के जो रचना की है. उसका कोइ जवाब नहीं. में अभी तक सोच रहा हूँ के जवाब क्या है. इसके लिए ***** (5Star)

    ReplyDelete
  6. I have no word to say actually speechless. The pain of poet visible in every word ,in other words it refelects a women who try to continue or make her presence in every situations. All the very best
    Mannkahii

    ReplyDelete
  7. प्रभावी और मार्मिक रचना।

    आशा करता हूँ, " बूँद की राह " भी आप लोगों को पसंद आएगी।

    ऐ बूँद तू मेरी बात तो सुन
    या तलाश खुद का अस्तित्व, या जीवन चुन
    जो सागर में तू मिल जाए, प्रभुत्व स्वयं का घुल जाए
    जो पत्ते पे तू जा बैठी, तू सूख अस्तित्व गवां बैठी

    अब जीवन चुनने का प्रण तू कर
    निसंकोच मनु-कंठ वरण तू कर
    प्यासों की प्यास बुझा तू , जीवन दायनी कहला तू
    यूँ अमर बना अस्तित्व तेरा , विद्यमान रहा प्रभुत्व तेरा।

    काश बूँद को राह मिल जाए, अब "अज्ञानी" क्या बतलाये।

    ReplyDelete